About us

स्वागत है आपका अजनभा हिंदी ब्लॉग में। अजनभा हिंदी एक हिंदी ब्लॉग है जहाँ आप इंटरनेट, सामान्य ज्ञान, टेक्नोलॉजी, धर्म, फिल्म जगत और संगीत से जुडी जानकारियां हिंदी में सीख सकते हैं। इस ब्लॉग पर आप प्रतिदिन नयी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

हम यहाँ लिखे सभी आर्टिकल को समय समय पर अपडेट करते हैं ताकि आपको जो जानकारी दी जा रही है वो लेटेस्ट और अपडेटेड हो।

हम जो भी आर्टिकल पोस्ट करते हैं वो पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद ही करते हैं। अगर हम आपको कोई प्रोडक्ट या सर्विस का सुझाव देते हैं तो हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं की हम सिर्फ उन्ही सेवाओं का सुझाव दें जिसे हमने खुद इस्तेमाल करके जांच परख लिया हो।

अजनभा के Founder के बारे में

अजनभा की शुरुवात अनिकेत सिन्हा ने की थी जो एक एक्टर, सिंगर, संगीतकार और बिजनेसमैन हैं और साथ ही साथ उन्हें ब्लॉगिंग और लिखने का भी शौक है। अनिकेत सिन्हा सिवान ( बिहार ) के रहने वाले हैं और साल 2002 से मुंबई में रह रहे हैं। अनिकेत सिन्हा का मीडिया किट इस प्रकार है। अगर आप विडियो के माध्यम से आपके प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं।

Aniket Sinha Media Kit

Social MediaIDFollowers
Facebook Page@officialaniketsinha18000 Followers
Instagram@officialaniketsinha1750 Followers
Chingari App@officialaniketsinha7000 Followers
Famenest@officialaniketsinha1258 Followers

अजनभा की शुरुवात कैसे हुई ?

अजनभा के फाउंडर अनिकेत सिन्हा के अनुसार साल 2020 मार्च में जब पूरी दुनिया लॉक डाउन की वजह से अपने घरों में बंद थी, तब मेरे मन में एक ब्लॉग शुरू करने का विचार आया। मैं इंडिया के प्रयायवाची शब्द ढूंढ रहा था ताकि उस नाम से एक डोमेन ले सकूँ। इसी तलाश के दौरान मुझे पता चला की भारत का पुराना नाम था ” अज नाभ वर्ष ” अज यानि की ब्रह्मा, नाभ का मतलब है नाभि और वर्ष यानि जगह या देश अर्थात इसका मतलब है ” ब्रह्मा के नाभि से उत्पन्न प्रदेश “ अज नाभ प्रदेश को तब अजनाभ कहके बुलाया जाता था।

अजनभा पर हम निम्नलिखित विषयों पर जानकारियां प्रकाशित करते हैं।

  • सरकारी जॉब
  • शिक्षा
  • ऑनलाइन जॉब
  • इंटरनेट और डिजिटल मार्केटिंग
  • मनोरंजन
  • धर्म
  • सामान्य ज्ञान

इसे English font में Ajanabha लिखा जाता था। रात के 3 या 4 बजे के आस पास मुझे ये नाम मिला और मैंने तभी इसे बुक कर लिया और अगले 2-3 दिनों में ये वेबसाइट बनके तैयार हो गयी। मैंने 22 मार्च 2020 को इसपे हिंदी में पहला आर्टिकल पोस्ट किया जिसका शीर्षक इस प्रकार था ” क्या आप जानते हैं भारतवर्ष का सबसे पहला नाम क्या था ? “ तो ये थी कहानी इस ब्लॉग के शुरू होने की। आपसे निवेदन है की इस ब्लॉग से अच्छी बातें आपके जीवन में उतारें क्यूंकि शिक्षा वो दीपक है जिससे आपके जीवन में उजाला हो सकता है। अजनभा पर विजिट करने के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आपका प्रेमपूर्वक कोटि कोटि धन्यवाद्।

Follow us on Social Media

Like our FB Page

Subscribe Ajanabha YouTube Channel

Follow us on Instagram