Deepika Chikhalia Biography जानिए रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिआ के बारे में

Deepika Chikhalia Biography – जानिए रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिआ के बारे में। इस लेख में आप जानेंगे Deepika Chikhalia Age, Deepika Chikhalia Husband, Family और बहुत कुछ।

भारतवर्ष के इतिहास में शायद ही ऐसा कोई सीरियल हो जिसे रामायण से ज़्यादा लोकप्रियता मिली हो। रामानंद सागर द्वारा बनाये गए इस सीरियल ने कामयाबी की ऐसी उचाईयों को छुआ जिसके आस पास पहुंचना भी आज तक कभी किसी को नसीब नहीं हुआ। भारत के टेलीविज़न इंडस्ट्री में इस सीरियल ने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी छाप छोड़ी जिसे आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं।

दीपिका चिखलिआ द्वारा निभाई गयी सीता की भूमिका इतनी लोकप्रिय हुई की उसके बाद दीपिका जहाँ भी जाती उन्हें लोग सीता माता समझ के पूजने लगते थे। कई बार ऐसे भी किस्से हुए थे की लोगों की भीड़ को संभाल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता था।

Ramayan Serial Cast

रामायण के मुख्य किरदार करने वाले कलाकार के नाम इस प्रकार हैं।

  • राम : अरुण गोविल
  • लक्ष्मण : सुनील लहरी
  • सीता : दीपिका चिखलिआ
  • हनुमान : दारा सिंह
  • रावण : अरविन्द त्रिवेदी

इनके अलावा भी ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने रामायण में अभूतपूर्व कला का प्रदर्शन किया ऐसा लगा जैसे सब कुछ सचमुच हो रहा हो, नाटक असली जैसा लगने लगा था, लोग घंटों तक टीवी के सामने बैठे रहते थे, सचमुच टेलीविजन जगत में एक क्रांति आ गयी थी। सर्वप्रथम अजानभा परिवार की तरफ से उन सभी कलाकारों को सादर प्रणाम जिन्होंने सनातन धर्म में हम सबका विश्वास और भी ढृढ़ कर दिया।

धन्य हो रामानंद सागर जी जिन्होंने इस महान चरित्र का फिल्मांकन करके करोड़ो भारतीय लोगों का दिल जीत लिया। आज भी जब पुनः रामायण शुरू हुआ तो लोग इस कदर डूब गए रामायण देखने में की खाने पीने की भी सुध बुध ना रही।

Deepika Chikhalia Biography में आगे हम आप जानेंगे सीता माता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिआ की जिन्होंने सीता की ऐसी भूमिका निभाई की लोग उन्हें सच की सीता माता मानने लगे और वो जहाँ भी जाती उनके दर्शन और पैर छूने की अभिलाषा में लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी।

आइये जानते हैं दीपिका चिखलिआ के बारे में कुछ ख़ास तथ्य नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा।

ये भी पढ़ें :- जानिए रामायण में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल का जीवन कैसा है – Arun Govil Biography

Deepika Chikhalia Biography

नामदीपिका चिखलिआ
कामकलाकार और वर्तमान में राजनीती
हाइट5 फ़ीट 2 इंच
वजन64 किलो
जन्मदिन29 अप्रैल 1965
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पतिहेमंत टोपीवाला
राशिवृषभ
जन्मस्थानमुंबई
संताननिधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला
पिताराजेश टी चिखालिआ
फिल्मेंसुन मेरी लैला (Bollywood)
Ithile Iniyum Varu (Malyalam)
सजनवां बैरी भइले हमार (भोजपुरी)
अन्य कई फिल्में
राजनीतिक दलबीजेपी
वर्तमान निवासमुंबई
Deepika Chikhalia Biography

Deepika Chikhalia Movies

FilmYearLanguage
Sun Meri Laila1983Hindi
Paththar1985Hindi
Cheekh1986Hindi
Bhagwan Dada 1986Hindi
Ghar Sansar1986Hindi
Ithile Iniyum Varu1686Malayalam
Raat Ke Andhere Mein1987Hindi
Sajanwa Bairi Bhaile Hamar1987Bhojpuri
Indrajith1989Kannada
Ghar Ka Chiraag1989Hindi
Asha O Bhalobasha1989Bengali
Yamapasam1989Telugu
Hosa Jeevana1990Kannada
Periya Idathu Pillai1990Tamil
Kaala Chakra1991Kannada
Brahmarshi Vishwamitra1991Telugu
Rupaye Dus Karod1991Hindi
Naangal1992Tamil
Mayor Prabhakar1994Kannada
Khudai1994Hindi
Jode Rahejo Raj1989Gujarati
Laju Lakhan1992Gujarati
Gaalib2018Hindi
Natsamrat2018Gujarati
Bala2019Hindi
Deepika Chikhalia Biography

Deepika Chikhalia Family

दीपिका का जन्म मुंबई में हुआ था और बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी दीपिका ने 1983 में बनी ” सुन मेरी लैला ” से अपने कैरियर की शुरुवात की। उन्होंने हिंदी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओँ में भी काम किया और सीता के रूप में तो उन्होंने पूरी दुनिया में अपने कला का लोहा मनवा लिया। उनके पति हेमंत टोपीवाला एक व्यवसायी हैं जिनके साथ दीपिका ने 22 नवम्बर 1991 में विवाह किया था, उन दोनों की दो बेटियां हैं।

हमें उम्मीद है की आपको Deepika Chikhalia Biography के बारे में बढ़ के अच्छा लगा होगा। इसी प्रकार के नियमित जानकारियों के लिए अजनभा को सब्सक्राइब करना न भूलें क्यूंकि आपके प्यार और सराहना से हमें अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है इसलिए हमें प्रोत्साहित करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए और आपका प्यार देने के लिए आपका प्रेम पूर्वक बहुत बहुत धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment