Sai Baba Quotes In Hindi साई बाबा के अनमोल वचन

दोस्तों साई बाबा एक महान संत थे जिनकी जीवनी मानव सेवा और समर्पण से भरी हुई है। बाबा ने हमेशा सबका भला किया और इस दुनिया से जाते समय भी वो यही कह के गए की मैं हमेशा नेकी की राह पर चलने वालों के साथ रहूँगा। आज भी बाबा के चमत्कार जगह जगह देखे जाते हैं।

आज हम इस लेख में बाबा द्वारा कहे गए अनमोल वचनों का वर्णन करेंगे जिसे प्रतिदिन पढ़ने से आपका मन शांत और बलवान बनेगा और बाबा के प्रति आपके विश्वास में दिन प्रतिदिन वृद्धि होगी। इन वचनों को आप प्रतिदिन बदल बदल के अपने व्हाट्सप्प, कंप्यूटर या मोबाइल का स्टेटस ( Sai Baba Status In Hindi  ) भी रख सकते हैं। साई बाबा द्वारा कहे गए अनमोल वचन इस प्रकार हैं।

Sai Baba Quotes In Hindi

  • मैं हर एक वस्तु में हूँ और उस वस्तु से परे भी। मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ।
  • सबका मालिक एक है।
  • यदि तुम मुझे अपने विचारों और उद्देश्य की एकमात्र वस्तु रखोगे, तो तुम सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करोगे।
  • अपने गुरु में पूर्ण रूप से विश्वास करें. यही साधना है।
  • मैं अपने भक्त का गुलाम हूँ।
  • मैं तुम्हे अंत तक ले जाऊंगा।
  • सम्पूर्ण रूप से ईश्वर में समर्पित हो जाइये।
  • मैं निराकार हूँ और मैं सर्वत्र हूँ।
  • मेरी शरण में आइये और शांत रहिये। मैं बाकी सब कर दूंगा।
  • यदि कोई अपना पूरा समय मुझमें लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई डर नहीं होना चाहिए।
  • यदि कोई सिर्फ मुझको देखता है और सिर्फ मेरी लीलाओं को सुनता है व खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा।
  • मैं अपने भक्तों का बुरा नहीं होने दूंगा।
  • अगर मेरा भक्त गिरने वाला होता है तो मैं अपने हाथो बढ़ा कर उसे सहारा देता हूँ।
  • जो मुझे प्रेम करते हैं मेरी दृष्टि हमेशा उन पर रहती है।
  • तुम जो भी करते हो, तुम चाहे जहाँ भी हो, हमेशा इस बात को याद रखो। मुझे हमेशा इस बात का ज्ञान रहता है कि तुम क्या कर रहे हो।
  • मैं अपने लोगों के बारे में दिन रात सोचता हूँ, मैं बार-बार उनके नाम लेता हूँ।
  • आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह मैं ही हूँ।

जब भी आपका मन किसी सांसारिक दुःख से विचलित हो तो इन वचनों को एक बार पढ़ लें, आपके अंदर साहस भर जायेगा और साई बाबा को याद करने से बाबा की कृपा अवश्य प्राप्त होगी। इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए अजनाभ को सब्सक्राइब करें, आपके सहयोग और प्रेम के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।

साई बाबा के शक्तिशाली मन्त्रों के बारे में जानने के लिए ये लेख पढ़ें

Sharing Is Caring:

Leave a Comment